इस्लामाबाद। पाकिस्तान सरकार ने फांसी पर रोक लगाने की संयुक्त राष्ट्र प्रमुख बान की मून और यूरोपीय संघ की मांग खारिज कर दी है। बून ने प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को फोन कर बान की मून ने दोषियों को फांसी पर लटकाए जाने की प्रक्रिया पर रोक लगाने की अपील की थी। इससे पहले यूरोपीय यूनियन भी पाकिस्तान से इसी तरह की अपील कर चुका था।
डॉन न्यूज ने एक सरकारी प्रवक्ता के हवाले से बताया, "पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय समुदाय का सम्मान करता है, लेकिन उनका देश असामान्य परिस्थितियों से गुजर रहा है जिसे संभालने के लिए असाधारण उपायों की जरूरत है।" विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम ने अपने ट्विटर पर कहा, "शांतिपूर्ण पाकिस्तान दुनिया के हित में है। पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार प्रतिबद्धताओं के प्रति सचेत है और आतंकवादियों की फांसी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन नहीं है।"
गौरतलब है कि पेशावर के आर्मी स्कूल पर हुए भीषण आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में छह साल से लगी फांसी की सजा पर लगी पाबंदी को हटा लिया गया था। इस हमले में 150 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में ज्यादातर बच्चे थे। संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने 25 दिसंबर को शरीफ से फोन पर बात की और फांसी पर लगाने का आग्रह किया था। इस पर शरीफ ने आतंकियों को फांसी देने में सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन कराने का भरोसा दिलाया था।
Source: http://goo.gl/nkqosE
0 comments