टीम इंडिया के लिए क्रिकेट जगत में 28 का नंबर बेहद लकी बन गया है। भारत ने 28 साल बाद 2011 में वनडे का वर्ल्ड कप जीता था।
और अब 28 साल बाद लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने टेस्ट में जीत हासिल करने में कामयाबी पाई है। साथ ही विदेशी धरती पर लगातार हार का सामना करने वाली टीम इंडिया ने 1124 दिन के बाद विदेश में पहली जीत का स्वाद चखा है।
भारत की जीत में एक और दुर्लभ संयोग हुआ है और वह है कि भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीतने के 3 साल बाद लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीता था, और 2011 में वर्ल्ड कप जीतने के 3 साल बाद फिर से लॉर्ड्स में टेस्ट मैच जीतने का कारनमा कर दिखाया है।
लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर हुए मुकाबले में इंग्लैंड की दूसरी पारी में 7 विकेट लेने के बावजूद वह मैच के सबसे फिसड्डी बल्लेबाज साबित हुए।
इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच मैच शुरू होने से पहले दोनों टीमों के 22 खिलाड़ियों में सिर्फ 3 खिलाड़ी ही ऐसे थे जो बल्लेबाजी के दौरान एक भी अर्धशतक नहीं लगा सके थे। और वे 3 खिलाड़ी थे इशांत, रवींद्र जडेजा और लियाम प्लंकेट।
लेकिन इंग्लैंड की पहली पारी में जुझारू बल्लेबाजी करते हुए प्लंकेट ने नाबाद 55 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद भारत की दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा ने करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए 68 रन बनाए थे।
पहली पारी में इशांत 12 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। इसके बाद वह दूसरी पारी में भी खाता खोले बगैर ही अविजित लौटे।
Source: http://goo.gl/Za4Qx9
0 comments