Open top menu
Thursday, March 12, 2015
लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर इंजीनियर बेच रहा चाय

गौतम चौबे, रायपुर। लाखों रुपए का पैकेज छोड़कर एक इंजीनियर रायपुर में चाय बेच रहा है। यहां पंडरी में सिटी सेंटर मॉल के सामने दुकान है। यहां गुमटी की तरह डिस्पोजल या गिलास में नहीं, बल्कि कुल्हड़ में चाय परोसी जाती है और बाकायदा घर जैसा स्वाद और माहौल दिया जाता है।

आपको बता दें कि यहां एक-दो नहीं, पूरे तीस प्रकार की चाय बनती है, जिसे पीने के लिए शहर के कोने-कोने से लोग आते हैं। इस नुक्कड़ चाय दुकान की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां मूक बधिर युवक ही कुक और वेटर का काम भी करते हैं।

नौकरी से नहीं मिली संतुष्टि

लाखों का पैकेज छोड़ने वाले युवक प्रियंक पटेल ने भिलाई शंकरा से इंजीनियरिंग करने के बाद महेन्द्रा ब्रिटिश टेलीकॉम नोएडा में नौकरी जॉइन की। पांच साल तक दिल्ली, पुणे, बेंगलुरू में नौकरी करते हुए उसे संतुष्टि नहीं हुई। तब उसने सोचा कि ऐसा कुछ काम किया जाए, जिससे लोगों की सेवा भी हो।

अपनी इसी भावना को लेकर उसने नुक्कड़ शुरू किया और ऐसे लोगों को काम पर रखा, जो नि:शक्त हैं। इसके लिए उसे अतिरिक्त मेहनत करनी पड़ी। मूक बधिर के इशारों को पहले उसने खुद सीखा, फिर पूरे स्टाफ और ग्राहकों को भी सिखाया।

तीन महीने तक चाय का सर्वे

प्रियंक ने बताया कि दिसंबर 2012 से मार्च 2013 तक चाय को लेकर रायपुर में सर्वे किया। 25 प्रश्‍न बनाकर उसने सैकड़ों लोगों की राय ली। होटल, पार्क, मॉल, दुकान सभी जगहों पर आम से लेकर खास लोगों से मुलाकात की। और इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि चाय को टपरी की छवि से बाहर निकालकर खास बनाना है। जिसके बाद पंडरी में सिटी सेंटर मॉल के सामने नुक्कड़ शुरू किया, जहां पर नि:शक्तजन भी रोजगार पा रहे हैं।

मां बाप पहले व्यवसाय के खिलाफ

थे: अपने परिवार में प्रियंक पहला शख्स है, जो व्यवसाय कर रहा है। घर के तीनों सदस्य सरकारी नौकरी पर हैं और वे बिजनेस के पक्षधर नहीं हैं। फिर भी उसने हार नहीं मानी और अपने उद्देश्‍यों को लेकर आगे बढ़ता गया। आज वह अच्छा खासा कमाने लगा है और भविष्य में चाय की नुक्कड़ को और विस्तार करने की योजना बना रहा है।

कुछ खास चाय की वेराइटी

- मसाला चाय-13 प्रकार की जड़ें मिलाई जाती हैं।

- बासुंदी -खोवे से बनती है

- हैदराबाद की ईरानी चाय-गाढ़े दूध से बनती है

- चॉकलेट टी

- सोंठ केशर चाय

- कश्मीर कहवा बादाम पिस्ता से

- रोमांटिक टी-मिल्क, स्नेक्स, गुलाब फूल के साथ रोमांच पैदा करता है।
Source: http://goo.gl/tJvTWh
Read more
Sunday, February 22, 2015
कैंडी से प्यार सनी लियोन को पड़ा भारी!









मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन को मीठा बेहद पसंद है और वो एक बार में 5-6 कैंडी खा जाती हैं। ऐसा हमारा नहीं खुद सनी का कहना है।
सनी आजकल अपनी फिल्म 'एक पहेली लीला' की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म के निर्माताओं ने कैंडीज को लेकर सनी के प्यार को भुनाने का सोचा। इसलिए फिल्म के एक गाने में सनी अपनी पसंदीदा कैंडीज खाती नज़र आएंगी।
अब आप ये सोच ही सकते हैं कि शूट के लिए सेट पर उनकी मनपसंद कैंडीज भी मंगाई गई होंगी। फिर क्या था, गाने की शूटिंग शुरू होने से पहले ही सनी 10-15 कैंडीज उड़ा गईं। हालांकि बाद में उन्हें अहसास हुआ कि उन्होंने जरूरत से ज्यादा कैलोरीज ले ली हैं।
 Source: http://goo.gl/qzpX8L
Read more
धवन-रहाणे-अश्विन रहे जीत के हीरो, डिविलियर्स-डेल स्टेन-अमला बने विलेन




























भारत ने इतिहास बदल दिया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ वर्ल्ड कप में तीन हार के बाद चौथे मैच में जीत दर्ज की। शिखर धवन (137), अजिंक्य रहाणे (79), विराट कोहली, आर. अश्विन (3 विकेट) ने प्रमुख भूमिका निभाई। इनके अलावा मोहित शर्मा (2 विकेट), मोहम्मद शमी (2 विकेट) और रवींद्र जडेजा (एक) ने एकबार फिर टीम गेम को साबित किया। भारतीय फील्डर्स भी अपनी चुस्ती फुर्ती से सभी को प्रभावित किया। यह वही टीम है, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था, जबकि ट्राई सीरीज में वह तीसरे स्थान पर रही थी।
 इस जीत के साथ भारत ग्रुप-बी में टॉप पर पहुंच गई है। भारत ने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था। अब दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 130 रनों से हराया। मुकाबले से पहले क्रिकेट पंडित साउथ अफ्रीका को विजयी बता रहे थे, लेकिन धोनी के धुरंधरों ने सबकी राय बदल दी। भारत ने साबित किया कि अब भी वह चैम्पियन है। Dainikbhaskar.com आपको मैच में भारत की जीत के कुछ चुनिंदा कारण बता रहा है।
1. डेल स्टेन की खराब गेंदबाजी
भारत की जीत का सबसे अहम कारण साउथ अफ्रीका के प्रमुख गेंदबाज डेल स्टेन का इस मैच में नहीं चल पाना रहा। स्टेन ने 10 ओवर में 55 रन दिए और सिर्फ 1 विकेट हासिल किया। इससे पता चलता है कि स्टेन भारतीय बल्लेबाजों पर दबाव बनाने में विफल रहे। भारतीय पारी की शुरुआत में अगर रोहित शर्मा का विकेट गिरा भी तो इसकी वजह बल्लेबाजों के बीच आपसी समझबूझ में कमी थी। इसका श्रेय विरोधी टीम को नहीं दिया जा सकता। शिखर धवन धवन के 7वें शतक (137) और रहाणे (79) की बदौलत भारत ने 307 रनों का स्कोर खड़ा किया।
2. शिखर धवन-रहाणे-विराट की पारी
मैच में भारत 307 रनों की चुनौती पेश कर पाया तो इसका श्रेय शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे की शानदार पारी को जाता है। शिखर ने 137 रन बनाए, जबकि रहाणे ने 79 रन। शिखर ने कुल 146 गेंदों में 137 रन बनाए। वह वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक पारी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैट्समैन भी बन गए। उन्होंने न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग के नाबाद 134 रन की पारी को पीछे छोड़ा। पाकिस्तान के खिलाफ शानदार शतक लगाने वाले विराट ने इस मैच में 46 रनों की पारी खेली। शिखर धवन और विराट के बीच दूसरे विकेट के लिए 127 रनों की साझेदारी हुई। इसके बाद शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के बीच 125 रनों की साझेदारी हुई। इस दौरान शिखर धवन ने कई कीर्तिमान भी बनाए। वे मेलबर्न क्रिकेट ग्राउड पर सेन्चुरी बनाने वाले तीसरे भारतीय भी बने।
3. धोनी की रणनीति
टीम इंडिया के कप्तान एमएस धोनी की रणनीति भी इस मैच में कारगर रही। वर्ल्ड कप में टॉस जीतना धोनी के लिए लकी साबित हो रहा है। पाकिस्तान के बाद इस मैच में भी धोन ने टॉस जीता। धोनी ने पहले बैटिंग करने का फैसला लिया। दरअसल, धोनी को अपनी बैटिंग ब्रिगेड पर पूरा भरोसा था। धोनी यह अच्छी तरह जानते थे कि विरोधी टीम की बॉलिंग लाइन-अप बहुत मजबूत है, जिससे बाद में बैटिंग करने पर मुश्किल हो सकती है। इसके बजाय उन्होंने पहले बैटिंग कर साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजी को दबाव में डालने का निर्णय किया, जो सफल भी रहा। मेलबर्न ग्राउंड पर अब तक अधिकतम 297 रनों को चेज करने का रिकॉर्ड था, धोनी की रणनीति ने इस रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ दिया।
4. भारतीय टीम की बेस्ट फील्डिंग
टीम इंडिया ने इस मैच में फील्डिंग के क्षेत्र में भी जोरदार प्रदर्शन किया। विरोधी टीम के विस्फोटक बल्लेबाज एबी डिविलियर्स (30 रन) का रन आउट होना मैच का टर्निंग प्वाइंट रहा। डिविलियर्स से उनकी टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वे विफल रहे। डी विलियर्स के नाम वन-डे में सिर्फ 36 गेंदों पर सबसे तेज सेन्चुरी लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है। डिविलियर्स के अलावा साउथ अफ्रीकी टीम के डेविड मिलर भी रन आउट हुए। वर्ल्ड कप में इस टीम के खिलाफ पहली जीत दर्ज करने में इंडिया सफल रही तो इसमें उसके बेहतर क्षेत्ररक्षण का भी प्रमुख योगदान है। हाशिम अमला का विकेट भी टीम इंडिया के लिए बहुत जरूरी था, क्योंकि वह टीम को अच्छी शुरूआत देने में माहिर है, लेकिन वह भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। वह दो बार रन आउट होते-होते बचे।
5. साउथ अफ्रीका ने दिया मौका
साउथ अफ्रीका टीम ग्रुप-बी के इस अहम मैच के दौरान इंडिया से हर क्षेत्र में पीछे नजर आई। साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी अपने बेहतरीन क्षेत्ररक्षण के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस मैच में उन्होंने भारतीय बल्लेबाजों को कई मौके प्रदान किए। शिखर धवन को दो बार जीवनदान मिला, लिहाजा शिखर ने सेन्चुरी बना डाली। यही नहीं, विराट कोहली को भी एक बार रन आउट नहीं कर पाए। अधिकतर बैट्समैन हड़बड़ी में नजर आए। कप्तान डिविलियर्स को ही लिया जा सकता है। रन नहीं होने के बावजूद वे दौड़ पड़े, नतीजा रन आउट निकला।
Source: http://goo.gl/1yYeka
Read more
संबंध बनाने से पहले रखें इन चीजों से परहेज








यौन संबंध कुशलता से बनाने के लिए कुछ विशेष चीजें खाने की सलाह तो आपने जरूर सुनी होगी लेकिन क्या आपको पता है कुछ चीजों को यौन सबंधों से पहले कभी नहीं खाना चाहिए. हम आपको बता रहे हैं ऐसी चीजों के बारे में जिनसे आपको उन पलों से पहले दूरी बनाए रखनी है.
बीन्स: बीन्स सेहत के लिए अच्छी होती है. इससे शरीर में फाइबर और प्रोटीन मिलता है लेकिन इसमें शुगर की एक ऐसी किस्म भी मौजूद होती है जो पाचन पर असर डालती है. इससे शरीर में गैस बनने लगती है. जाहिर है पेट में गैस हो तो ध्यान दिल पर नहीं पेट पर रहेगा.

हल्दी: हल्दी खाने से तो रंगत आ जाती है लेकिन प्यार के पलों में यह रंग में भंग का काम कर सकती है. हल्दी खाने के बाद इसकी महक देर तक बदन से आती रहती है. यह महक उन पलों में आपके साथी के मूड को खराब कर सकता है.
चीज: अगर आप चीज के बहुत बड़े फैन हैं तो भी जी कड़ा कर यह बात जान लें. चीज की महक बहुत तेज होती है. यह काफी देर तक शरीर से चिपका रहता है जिससे उन पलों के दौरान मुश्किल आ सकती है.
लाल मांस: यूं तो रात में रेड मीट को मांसाहारी लोग परफेक्ट डिनर कह सकते हैं लेकिन यह संबंध स्थापित करने से पहले रेड मीट से दूरी ही बेहतर है. इसकी वजह यह है कि रेड मीट भारी होता है और पचने में काफी समय लगाता है. इससे आपको नींद आएगी प्यार नहीं.
पेपरमिंट: आप भले ये सोचते हों कि पेपरमिंट से सांसें ताजा हो जाएं तो हमारा साथी हमपे रीझ जाएगा पर ऐसा है नहीं. कई रिसर्च बताते हैं कि पेपरमिंट में मौजूद मेंथॉल से यौन शक्ति में कमी आती है.
Source: http://goo.gl/hkaq9I

Read more
Tuesday, February 10, 2015
नई फिल्म के लिए बेहद 'मुश्किल काम' किया सनी लियोनी ने






फिल्मकार बॉबी खान की फिल्म 'एक पहेली लीला' में एकदम अलग अंदाज में दिखने जा रहीं बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन का कहना है कि लीला के किरदार में खुद को ढालना उनके लिए बहुत मुश्किल काम था।​




सनी लियोनी से जब पूछा गया कि इस तरह के किरदार को निभाने में उन्हें किस तरह की चुनौती का सामना करना पड़ा।​ तो सनी ने कहा, "यह काफी चुनौतीपूर्ण भूमिका थी। जब मैंने फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तो यह काफी पसंद आयी। लेकिन लीला के किरदार में ढलने के लिए दो से तीन घंटे का समय लगता था। पहले दिन इस भूमिका के लिए तैयार होने में छह घंटे का समय लगा।​"






सनी ने बताया कि इस किरदार के लिए फिल्म से जुड़े अन्य लोगों से उन्हें काफी सहयोग मिला। अभिनेत्री ने कहा, "इस फिल्म का संवाद भी काफी कठिन है। कुल मिलाकर मेरे लिए यह काफी मुश्किल फिल्म थी।​"

​'एक पहेली लीला' में जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव भी नजर आएंगे। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग जोधपुर में हुई है और यह फिल्म 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।
Source: http://goo.gl/n6JzJQ

Read more
सीएम बनने के बाद इन बातों से केजरीवाल को रहना होगा सावधान





आज पूरी दिल्ली में अरविन्द केजरीवाल की जीत की खुशी मनाई जा रही है। इसकी घटना की भविष्यवाणी दिल्ली चुनाव से पहले ही हमने कर दी थी।

अब आगे की बात करें तो केजरीवाल की जीत की खुशी के बीच ज्योतिषीय गणना यह कहती है कि बड़ी सफलता मिलने के साथ ही इनके शत्रुओं और विरोधियों की संख्या भी बढ़ी है।

ताजा उदाहरण नई दिल्ली से निर्दलीय उम्मीदार ओम स्वामी का ले सकते हैं जिसने अरविंद केजरीवाल को मारने की धमकी दी है। इस धमकी को नजर अंदाज कर भी दें तो अरविन्द केजरीवाल की कुंडली में कुछ योग ऐसे बन रहे हैं जो कहते हैं संभल कर रहें केजरीवाल।
ज्योतिषीय गणना के अनुसार केजरीवाल गुरु की महादशा में बुध की अन्तर्दशा में चल रहे हैं। लेकिन मार्च के पहले सप्ताह से यह गुरु में केतु की अन्तर्दशा के प्रभाव में आ जाएंगे।

सिंह लग्न की इनकी कुण्डली में गुरु लग्न में बैठा है। गुरु इनका पंचमेश और अष्टमेष होने के साथ आठवें भाव के स्वामी हैं। गोचर में गुरु इनकी कुण्डली में बारहवें स्थान में चल रहे हैं और अन्तर्दशा के स्वामी केतु दूसरे भाव में चल रहे हैं।

दूसरा भाव मारक भाव भी कहा जाता है। जन्म के राहु/केतु पर गोचर के राहु/केतु भ्रमण कर रहे हैं। गुरु तथा केतु दोनो द्वि-द्वार्दश योग बना रहे हैं। जिसे शुभ नहीं कहा जा सकता है। ऐसे में केजरीवाल के ऊपर खतरा बना रहेगा। ज्योतिषीय सलाह यह है कि केजरीवाल को इन दिनों अपनी सेहत और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखना चाहिए।
एंड्रॉएड ऐप पर अमर उजाला पढ़ने के लिए क्लिक करें. अपने फ़ेसबुक पर अमर उजाला की ख़बरें पढ़ना हो तो यहाँ क्लिक करें|
Source: http://goo.gl/4t9oTg




Read more
कानून की छात्रा की बेरहमी से दंरिदों ने की हत्या





लखनऊ में 19 साल की कनून की एक छात्रा घर से निकलती है और फिर गायब हो जाती है. उसके गायब होने के 24 घंटे के आंदर लखनऊ के दो अलग-अलग इलाकों से दो बोरियों में टुकड़ों में बंटी एक लड़की की लाश मिलती है. लाश कानून की उसी छात्रा गौरी श्रीवास्तव की थी, पर जब पोस्टमार्टम होता है तो पता चलता है कि कातिलों ने गौरी के जिंदा रहते ही उसके टुकड़े कर दिए थे और फिर उन टुकड़ों को लेकर बेखौफ शहर भर में घूमते रहे.
पूरी लखनऊ पुलिस के तमाम जेहीन दिमाग अफसर पिछले छह दिनों से बस एक ही केस में उलझे थे. लखनऊ के अमीनाबाद इलाके कीं रहने वाली एलएलबी ऑनर्स फर्स्ट ईय़र की छात्रा गौरी श्रीवास्तव मर्डर केस. एक ऐसा मर्डर केस जिसमें इतने पेंच थे कि खुद पुलिस कंफ्यूज थी. एक या एक से ज्यादा कातिल पहले गौरी को बेहोश करते हैं. फिर जिंदा रहते उसके कई टकुड़े करते हैं. फिर उन टुकड़ों को अलग-अलग बोरियों में भरते हैं. इसके बाद उन बोरियों को पूरे शहर में लेकर घूमते हैं. फिर अपनी सहूलियत के हिसाब से बोरियों को अलग-अलग जगहों पर ठिकाने लगा देते हैं.

छानबीन के बाद अगर लखनऊ पुलिस के हाथ कुछ लगा तो वो एक सीसीटीवी फुटेज. ये लखनऊ के एक इलाके की सीसीटीवी फुटेज है. इस फुटेज में मौत से बस कुछ घंटे पहले गौरी आखिरी बार जिंदा नजर आती है. इस तस्वीर से पता चलता है कि कुछ लड़के उसका पीछा कर रहे हैं. गौरी मोबाइल में कुछ टाइप कर रही है और फिर एक बाइक पर किसी लड़के के साथ बैठ कर चली जाती है. पर कैमरा बाइक का नंबर नहीं पकड़ पाता है. और एक फरवरी को गौरी लापता हो जाती है. गौरी के घरवाले इस बारे में पुलिस में भी शिकायत करती है.

दो फरवरी की सुबह करीब सात बजे अचानक पुलिस को खबर मिलती है कि लखनऊ के शहीद पथ पर खून से सनी एक लावारिस बोरी पड़ी है, मौके पर पहुंचकर जब पुलिस बोरी खोलती है तो उसके होश उड़ जाते हैं. बोरी में दो कटे हुए गौरी के पैर थे|
Source: http://goo.gl/nJ7B22

Read more
Blogger Wordpress Gadgets