दिल्ली चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने शनिवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया. इस घोषणा पत्र को सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को अन्य पार्टी नेताओं की मौजूदगी में ये ऐलान किए.
1. बिजली के दाम आधे करेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे.
2. होमगार्ड की सेवाओं को पक्का करके उन्हें महिला सुरक्षा के काम में लगाएंगे.
3. दिल्ली में जनलोकपाल बिल पास करेंगे.
4. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 10 से 15 लाख CCTV कैमरा लगेंगे.
5. 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देंगे.
6. दिल्ली में 47 फास्ट ट्रैक खोले जाएंगे, 3 से 6 महीने में दोषियों को सजा दिलाएंगे.
7. सफाई कर्मचारियों के पदों पर कॉन्ट्रेक्ट व्यवस्था खत्म की जाएगी. मौजूदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
8. केंद्र सरकार से बात करके दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
9. दिल्ली के किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
10. पूरी दिल्ली को वाईफाई से लैस करेंगे.
11. दिल्ली में बिजली कंपनियों को रेगुलेट करेंगे.
12. 5 साल में हर घर में पानी की सप्लाई देंगे.
13. सरकारी डॉक्टरों को सुरक्षा देंगे .
14. दिल्ली में ई-रिक्शा चलवाएंगे.
15. 500 नए स्कूल खोले जाएंगे.
16. दिल्ली में 2 लाख टॉयलेट बनाए जाएंगे, स्लम में 1.5 लाख और जेजे क्लस्टर में 50 हजार टायलेट बनाए जाएंगे.
17. अगले 5 साल में सबको 24 घंटे पानी का वादा तो नहीं, पर उनके घर की टोंटी में कम से कम 2 घंटे पानी जरूर आएगा.
18. AAP करेगी गांवों का विकास.
20. यमुना को साफ और सुंदर बनाएंगे.
21. दिल्ली को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन का केंद्र बनाएंगे.
22. बाजार भाव पर ही लोगों से ली जाएगी. जबरदस्ती किसी की जमीन नहीं लेंगे.
23. दिल्ली में रेड और उगाही परंपरा खत्म करेंगे.
24. 5 साल में दिल्ली में वैट के भाव सबसे कम करेंगे .
25. वकीलों के लिए हेल्थ और हाउसिंग स्कीम लाएंगे .
26. MLA फंड की तरह 'जनता लैंड फंड' बनाएंगे.
27. RWA सौर ऊर्जा बिजली कंपनियों को बेच सकेंगे.
28. डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे.
29. बिजली कंपनियों का ऑडिट कराएंगे.
30. सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम दी जाएगी.
31. सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल ही रहेगी.
32. 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में फ्री शिक्षा होगी.
33. प्राइवेट स्कूलों में डोनेशन की व्यवस्था पारदर्शी करेंगे.
34. सरकारी स्कूलों की हालत बेहतर की जाएगी.
35. 12वीं क्लास के बाद छात्रों को बैंक से लोन मिलेगा.
36. महिला सुरक्षा से संबंधित, मोबाइल पर एक बटन से पता चलेगी पुलिस को लोकेशन.
37 बच्चों के एजुकेशन लोन के लिए सरकार गारंटी लेगी.
38. दिल्ली में 20 नए कॉलेज खोलेंगे .
39. किसानों को सस्ती बिजली, पानी और सस्ते बीज देंगे .
40. ऑटोवालों के लिए नए स्टैंड बनाए जाएंगे.
Source: http://goo.gl/w5LjWP
1. बिजली के दाम आधे करेंगे, 24 घंटे बिजली देंगे.
2. होमगार्ड की सेवाओं को पक्का करके उन्हें महिला सुरक्षा के काम में लगाएंगे.
3. दिल्ली में जनलोकपाल बिल पास करेंगे.
4. दिल्ली में महिला सुरक्षा के लिए 10 से 15 लाख CCTV कैमरा लगेंगे.
5. 20 हजार लीटर पानी मुफ्त देंगे.
6. दिल्ली में 47 फास्ट ट्रैक खोले जाएंगे, 3 से 6 महीने में दोषियों को सजा दिलाएंगे.
7. सफाई कर्मचारियों के पदों पर कॉन्ट्रेक्ट व्यवस्था खत्म की जाएगी. मौजूदा कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा.
8. केंद्र सरकार से बात करके दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलवाएंगे.
9. दिल्ली के किसानों को सब्सिडी दी जाएगी.
10. पूरी दिल्ली को वाईफाई से लैस करेंगे.
11. दिल्ली में बिजली कंपनियों को रेगुलेट करेंगे.
12. 5 साल में हर घर में पानी की सप्लाई देंगे.
13. सरकारी डॉक्टरों को सुरक्षा देंगे .
14. दिल्ली में ई-रिक्शा चलवाएंगे.
15. 500 नए स्कूल खोले जाएंगे.
16. दिल्ली में 2 लाख टॉयलेट बनाए जाएंगे, स्लम में 1.5 लाख और जेजे क्लस्टर में 50 हजार टायलेट बनाए जाएंगे.
17. अगले 5 साल में सबको 24 घंटे पानी का वादा तो नहीं, पर उनके घर की टोंटी में कम से कम 2 घंटे पानी जरूर आएगा.
18. AAP करेगी गांवों का विकास.
20. यमुना को साफ और सुंदर बनाएंगे.
21. दिल्ली को व्यापार, शिक्षा और पर्यटन का केंद्र बनाएंगे.
22. बाजार भाव पर ही लोगों से ली जाएगी. जबरदस्ती किसी की जमीन नहीं लेंगे.
23. दिल्ली में रेड और उगाही परंपरा खत्म करेंगे.
24. 5 साल में दिल्ली में वैट के भाव सबसे कम करेंगे .
25. वकीलों के लिए हेल्थ और हाउसिंग स्कीम लाएंगे .
26. MLA फंड की तरह 'जनता लैंड फंड' बनाएंगे.
27. RWA सौर ऊर्जा बिजली कंपनियों को बेच सकेंगे.
28. डीटीसी बसों में महिला सुरक्षा के लिए गार्ड होंगे.
29. बिजली कंपनियों का ऑडिट कराएंगे.
30. सरकारी कर्मचारियों के लिए कैशलेस स्कीम दी जाएगी.
31. सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र 60 साल ही रहेगी.
32. 12वीं कक्षा तक सरकारी स्कूलों में फ्री शिक्षा होगी.
33. प्राइवेट स्कूलों में डोनेशन की व्यवस्था पारदर्शी करेंगे.
34. सरकारी स्कूलों की हालत बेहतर की जाएगी.
35. 12वीं क्लास के बाद छात्रों को बैंक से लोन मिलेगा.
36. महिला सुरक्षा से संबंधित, मोबाइल पर एक बटन से पता चलेगी पुलिस को लोकेशन.
37 बच्चों के एजुकेशन लोन के लिए सरकार गारंटी लेगी.
38. दिल्ली में 20 नए कॉलेज खोलेंगे .
39. किसानों को सस्ती बिजली, पानी और सस्ते बीज देंगे .
40. ऑटोवालों के लिए नए स्टैंड बनाए जाएंगे.
Source: http://goo.gl/w5LjWP
0 comments