Open top menu
Tuesday, December 30, 2014







जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन को लेकर बहुमत जुटाने की रस्साकस्सी जारी है. सुलझते सियासी समीकरण और गठबंधन के उलझते पेंच के बीच अब महागठबंधन की बात भी चल पड़ी है . लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि प्रदेश में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन की स्थि‍र सरकार बनती नजर आ रही है. खबर है कि दोनों दलों के बीच मान-मनव्वल की प्रक्रिया एक और कदम आगे बढ़ चुकी है. लेकिन खास बात यह भी कि गठबंधन की स्थि‍ति में बीजेपी भी मुफ्ती मोहम्मद सईद को ही मुख्यमंत्री देखना चाहती है.
सियासत की इस डगर पर सत्ता के मद में कौन झूमेगा इसको लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी है, लेकिन सोमवार को जिस तरह पीडीपी के मुख्य प्रवक्ता नईम अख्तर ने महागठबंधन के संकेत दिए, बीजेपी खेमे में घमासन मची है और यह ताजा खबरों से पुष्ट होती दिख रही है. खबर यह भी है कि सरकार गठन की स्थि‍ति में बीजेपी डिप्टी सीएम का पद अपने पास रखेगी और इसके लिए निर्मल सिंह का नाम लगभग तय हो चुका है.
गौरतलब है‍ कि इससे पहले सोमवार को खबर आई कि पीडीपी ने बीजेपी के तीन साल CM रोटेशन फॉर्मूले को खारिज कर दिया है. जबकि नईम अख्तर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस के साथ महागठबंधन को भी एक विकल्प बताने संबंधी इशारा दिया. हालांकि, यह भी कहा गया कि यह बीजेपी पर दबाव बनाने की रणनीति हो सकती है. पूर्व सीएम उमर अब्दुल्ला ने भी इसी आशय का एक ट्वीट किया था.
Source: http://goo.gl/r14WtI
Different Themes
Written by Lovely

Aenean quis feugiat elit. Quisque ultricies sollicitudin ante ut venenatis. Nulla dapibus placerat faucibus. Aenean quis leo non neque ultrices scelerisque. Nullam nec vulputate velit. Etiam fermentum turpis at magna tristique interdum.

0 comments

Blogger Wordpress Gadgets