Open top menu
Politics News Bollywood News Disco Dance Cricket News
Sunday, December 8, 2019
  रघुराम राजन बोले- PMO लेता है हर फैसला, फटने वाला है रियल एस्टेट सेक्टर






रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने एक बार फिर भारतीय अर्थव्यवस्था को लेकर चिंता जाहिर की है. राजन ने मोदी सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए अर्थव्यवस्था में तेजी के लिए कई सुझाव भी दिए हैं. उन्होंने लेबर, टेलिकॉम, भूमि अधिग्रहण और कृषि संकट जैसे मुद्दों पर अपने सुझाव दिए हैं.

इंडिया टुडे पत्रिका के लिए लिखे लेख, 'How to fix the economy' में उन्होंने कहा देश में आर्थिक सुस्ती की वजह से मायूसी का माहौल है. सरकार अपने स्तर पर कई बड़े फैसले ले चुकी है, लेकिन अबतक उसका जमीनी स्तर पर कोई खास प्रभाव नहीं दिख रहा है.

बड़ी प्रतिमाएं नहीं, स्कूल बनवाने की जरूरत

रघुराम राजन का कहना है कि भारत को राष्ट्रीय और धार्मिक नायकों की बड़ी-बड़ी प्रतिमाएं बनाने के बजाए ज्यादा से ज्यादा आधुनिक स्कूल और विश्वविद्यालय बनवाने चाहिए. उन्होंने कहा है कि हिन्दू राष्ट्रवाद न सिर्फ सामाजिक तनाव को बढ़ाता है, बल्कि ये भारत को आर्थिक विकास के रास्ते से भी डिगा देता है.|

पूरी न्यूज़ पढ़े: http://bit.ly/2E1qawU
Read more
Saturday, December 7, 2019
छेड़छाड़ की शिकायत लेकर पहुंची महिला, उन्नाव पुलिस बोली- रेप होगा तब देखेंगे...






उन्नाव में रेप की शिकार एक पीड़िता तो दुनिया में नहीं रही, लेकिन इसी शहर को एक दूसरी पीड़िता को ऐसा ही डर सता रहा है. उन्नाव में एक महिला के साथ बदमाशों ने रेप करने की कोशिश की थी, लेकिन पीड़िता किसी तरह बचकर भाग गई. इस घटना की शिकायत लेकर जब वो थाने गई तो पुलिस वालों ने उसके साथ बेहद बुरा बर्ताव किया. पीड़िता ने आजतक को अपना दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि कोई पुलिसकर्मी उनकी शिकायत सुनने को तैयार नहीं है. पीड़िता का कहना है कि पुलिस वाले कहते हैं कि अभी रेप तो नहीं हुआ है, जब होगा तो देख लेंगे. 


बलात्कार की कोशिश हुई है...हुआ तो नहीं

आज तक से बात करते हुए पीड़िता ने कहा कि पुलिस कहती है कि बलात्कार का प्रयास हुआ है, हुआ तो नहीं है, होगा तो देख लेंगे. पीड़िता ने कहा कि अगर ऐसा हादसा मेरे साथ हो ही जाता है तो फिर पुलिस क्या करेगी. पीड़िता ने कहा कि अभी तो जिंदा है, घटना के बाद तो जिंदा भी बच नहीं पाएगी.

तीन महीने से दौड़ रही है पीड़िता

उन्नाव की इस महिला ने कहा कि ये मामला तीन महीना पुराना है, और वो दवा लेकर आ रही थी तभी कुछ लोगों ने उसके साथ रेप करने की कोशिश की. महिला ने कहा कि जब उसने 1090 पर  पुलिस को फोन किया तो कहा गया कि 100 नंबर की जिप्सी भेजी जा रही है, लेकिन वो पुलिस भी नहीं पहुंची|

Read More:

Read more
Tuesday, December 3, 2019
परिवार के साथ सुसाइड से पहले गुलशन ने किया था दोस्त को वीडियो कॉल, पढ़ें





गाजियाबाद जिले की इंदिरापुरम में स्थित कृष्णा अपरा सफायर सोसाइटी के फ्लैट में पूरे परिवार के आत्महत्या के मामले में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे इसकी वजह परत दर परत सामने आ रही है। अब तक की जांच में दो सबसे बड़े पहलू सामने आये हैं। पहला-गुलशन वासुदेवा के साढ़ू राकेश वर्मा ने दो करोड़ की धोखाधड़ी की। दूसरा- कोलकाता की एक फर्म में 60 लाख रुपये डूबने की बात सामने आयी है।

गुलशन का साढ़ू राकेश वर्मा इसी दो करोड़ की धोखाधड़ी की मामले में जेल जा चुका है। वह अभी जमानत पर है। गुलशन के एक करीबी दोस्त ने राकेश के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।

व्हाट्सएप पर मिला वीडियो ने तोड़ा दिल

पुलिस की जांच में पता चला है कि कोलकाता में स्थित सिटी लाइफ फर्म में गुलशन ने 65 लाख में माल बेचा था। फर्म की तरफ से सिर्फ पांच लाख रुपये ही मिले थे बाकी बकाया था। वे सोमवार रात को फ्लाइट से कोलकाता जाने वाले थे। लेकिन इससे पहले उनके व्हाट्सएप पर किसी ने एक वीडियो भेजा। वीडियो में बताया गया कि सिटी लाइफ फर्म को दबंग लोग चलाते हैं और उनका पेशा ही लोगों के साथ धोखाधड़ी करना है।

Read More:

http://bit.ly/33LaNDg
Read more
Saturday, March 14, 2015
नीतीश का एलान, बिहार में लागू नहीं होगा भूमि अधिग्रहण कानून


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून के खिलाफ शनिवार को उपवास रखा। उन्होंने एलान किया कि अगर यह कानून संसद के दोनों सदनों से पारित भी हो गया तो इसे बिहार में लागू नहीं होने दिया जाएगा। यह काला कानून है, जिसके खिलाफ राष्ट्रीय स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। हम लंबी लड़ाई लड़ेंगे।
उन्होंने कहा कि यह किसान विरोधी कानून है और इस मामले में भाजपा अकेली पड़ गई है, फिर भी अपनी जिद पर अड़ी है।जदयू के प्रदेश कार्यालय में मुख्यमंत्री के 24 घंटे के उपवास कार्यक्रम में कई मंत्री, वरिष्ठ नेता एवं सैकड़ों कार्यकर्ता भी शामिल हुए। पार्टी की ओर से सभी जिला एवं प्रखंड मुख्यालय पर 12 घंटे का उपवास कार्यक्रम रखा गया।
नीतीश ने कहा कि केंद्र सरकार ने इस कानून में जो संशोधन किए हैं, वह महज दिखावा है। किसानों के हित की रक्षा नहीं की गई है। जमीन का अधिकार किसानों के पास रहना चाहिए, सरकार के पास नहीं।
इसी कारण 2013 में भूमि अधिग्रहण कानून में बदलाव लाया गया, जिसे संसद ने सभी दलों की सहमति से मंजूरी दी थी। केंद्र सरकार ने इस कानून को लागू करने की बजाय बदल दिया।
 
Read More: http://goo.gl/Oa1PIa
Read more
धोनी ने खोला 'राज', ट्राई सीरीज के बाद कैसे की टीम इंडिया ने वापसी






सुरेश रैना और एम एस धोनी

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के पूल बी में टीम इंडिया ने अपने आखिरी लीग मैच में जिंबाब्वे को 6 विकेट से हराया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने जीत का छक्का जड़ा. 6 मैचों में 6 जीत के साथ टीम इंडिया प्वॉइंट टेबल पर 12 प्वॉइंट के साथ टॉप पर है. कैप्टन कूल एम एस धोनी और सुरेश रैना टीम इंडिया की इस जीत के हीरो रहे. इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए नाबाद 196 रनों की साझेदारी निभाई और टीम को जीत दिलाई. धोनी ने मैच के बाद बताया कि ट्राई सीरीज के बाद आखिर ऐसा क्या हुआ कि टीम इंडिया में इतना बदलाव आया. 'मैच की रिकॉर्ड बुक...'

'खुशी है कि मेहनत रंग लाई'

सुरेश रैना को मैन ऑफ द मैच चुना गया. अवॉर्ड लेने आए रैना ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं हमारी मेहनत रंग लाई. मैंने सोचा था कि विकेट बहुत अच्छा है और अगर मुझे अच्छी गेंद मिली तो मैं अपने शॉट्स खेल सकता हूं. जब एमएस (धोनी) मैदान पर आए तो मुझे मदद मिली. जब टीम को मेरी सबसे ज्यादा जरूरत होती है तो मैं पॉजिटिव होकर स्मार्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं, खासकर पावरप्ले में. मुझे खुशी है कि अंत में हम ऐसा करने में सफल रहे. मैं और एमएस कई मैच साथ खेल चुके हैं और कई मैच साथ में खत्म कर चुके हैं. एमएस ने मुझसे कहा था कि तुम हर गेंद को तेजी से नहीं मार सकते, लेकिन उनके फील्ड पर रहने से मुझे मजबूती मिली.' रैना से जब पूछा गया कि क्या ये उनका सबसे स्पेशल सैंकड़ा है तो उन्होंने जवाब दिया, 'यह अवॉर्ड मेरे लिए बहुत अहम है. अंडर-19 वर्ल्ड कप के बाद वर्ल्ड कप में ये मेरा पहला मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड है.'

'कोहली के आउट होते ही दबाव में आ गए थे हम'

जब विनिंग कैप्टन धोनी को बुलाया गया तो पूरा ग्राउंड धोनी-धोनी से गूंज रहा था. धोनी ने कहा, 'जब विराट कोहली बल्लेबाजी के लिए आए तब भी हम दबाव महसूस कर रहे थे. जिंबाब्वे अच्छी टीम है लेकिन लोगों को उम्मीद थी कि हम ही जीतेंगे. विकेट बहुत अच्छा नहीं था. गेंद अच्छे से बल्ले पर नहीं आ रही थी. हमारे लोअर ऑर्डर को बल्लेबाजी का मौका कम मिला है. नंबर पांच पर रैना हमारे लिए अहम खिलाड़ी हैं. द्विपक्षीय सीरीज और इस टूर्नामेंट में यही फर्क है. जहां लोअर ऑर्डर का टेस्ट कम ही हो पाता है. इसलिए ये मैच मुश्किल हो सकते हैं क्योंकि लोअर ऑर्डर को बल्लेबाजी का ज्यादा मौका नहीं मिलता है.'
Read More: http://goo.gl/EbKLi5

Read more
Thursday, March 12, 2015
गर्भवती महिलाएं बचकर रहें इन 5 सफेद डाइट से

गर्भावस्था के दौरान क्या खाएं और क्या नहीं, यह हमेशा चिंता का विषय है। लेकिन गर्भवती महिलाएं अगर इन पांच सफेद भोजन पर नियंत्रण रखें तो उनकी व शिशु

 शक्कर शरीर में ऊर्जा के लिए जरूरी है लेकिन अध‌िक शक्कर का सेवन शरीर में ग्लूकोज की मात्रा बढ़ाता है जो मां के लिए डायबिटीज और शिशु के लिए चेहरे से जुड़ी समस्याओं और न्यूरल ट्यूब में दिक्कत का कारण हो सकता है।

 बहुत अधिक नमक का सेवन गर्भस्थ शिशु की किडनी को नुकसान पहुंचा सकता है और मां को एडीमा व प्रीक्लांपसिया जैसे रोग दे सकता है। वहीं कम सोडियम भी गर्भवस्था में नुकसानदायक है इसलिए इसका सतुंलन जरूरी है।

 बिना पाश्चुराइज किए दूध में बैक्टीरिया की संख्या अधिक होती है। ऐसे में बिना उबाले दूध पीने से जच्चा-बच्चा की सेहत को नुकसान पहुंच सकता है।

 चावल में ग्लाइकेमिक इंडेक्स अधिक होता है मतलब यह शक्कर में तेजी से बदलता है जो शक्कर की अधिकता की तरह ही नुकसानदायक है।

 मैदे का अधिक सेवन करना भी गर्ङावस्था के दौरान नुकसानदायक है। इससे वजन बढ़ता है और पाचन संबंधी समस्याओं का रिस्क बढ़ता है।

 Source: http://goo.gl/0sxg5m
Read more
मुंबई: सेक्स वीडियो दिखाकर अभिनेत्री से रेप

कभी एयरहोस्टेस के तौर पर काम करने वाली अभिनेत्री ने रेप की घटनाओं को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं। अभिनेत्री ने इस साल की शुरुआत में ही मुंबई पुलिस के एक थाने में जाकर रेप की शिकायत दर्ज कराई थी।

30 वर्षीय अभिनेत्री अपने पति के साथ पंजाब में रहती थी। तीन साल पहले उनका तलाक हो गया, जिसके बाद उसने पंजाबी फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया। फिल्मों की शूटिंग के लिए वह अक्सर मुंबई जाती थी।
2013 में भी वह जब एक बार फिल्म की शूटिंग के लिए वहां गई तो उसकी मुलाकात कोलकाता के एक बिजनेसमैन के बेटे अमित सिनॉय से हुई। धीरे-धीरे उनका रिश्ता गहराता गया।
Source: http://goo.gl/wCcbSf




Read more
Blogger Wordpress Gadgets