Open top menu
Saturday, January 17, 2015


कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और दिल्ली चुनाव प्रभारी अजय माकन ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किरण बेदी और अरविंद केजरीवाल पर तीखे प्रहार किए. माकन ने 'U टर्न केजरीवाल' कहकर आप पर निशाना साधा. उन्होंने किरण बेदी से पूछा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर अन्ना आंदोलन में हिस्सा लेने वाली किरण बेदी के एजेंडे में आज करप्शन सातवें नंबर पर क्यों है? माकन ने कहा कि कांग्रेस सोमवार को बुकलेट जारी करेगी, जिसका टाइटल होगा '49 दिन की उल्टी चाल, दिल्ली हुई बेहाल, यू टर्न केजरीवाल.'
'मोदी की फ्लॉप रैली से डरी बीजेपी'

माकन ने कहा कि जनता बीजेपी को वोट क्यों दे, जबकि इस पार्टी खुद मान लिया है कि उसके पास प्रभावी लोकल लीडर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं, बीजेपी डरी हुई है, क्योंकि दिल्ली में मोदी की रैली फ्लॉप साबित हुई. कैंटोनमेंट बोर्ड के नतीजों ने बीजेपी आईना दिखा दिया है. यही कारण है कि पार्टी में बाहर से लीडर लाए जा रहे हैं.

केजरीवाल पर बरसे माकन

अजय माकन ने कहा कि जनलोकपाल के मुद्दे पर हम सपोर्ट के लिए तैयार थे, लेकिन केजरीवाल भाग गए. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि वह जनता से किए वादे पूरे नहीं कर पा रहे थे. क्या अब दिल्ली के लोग उन पर भरोसा कर पाएंगे? उन्होंने केजरीवाल का एफिडेविट दिखते हुए कहा, 'यह 7 जून 2013 का है, जिस पर केजरीवाल के साइन हैं. पिछले चुनाव में इसे बांटा गया था. मैं केजरीवाल से पूछना चाहता हूं कि इसमें जो बातें कही गईं क्या केजरीवाल उन पर आज भी टिके हैं.'

माकन ने गिनाए यू टर्न

अजय माकन ने कहा कि केजरीवाल ने वादा किया था कि वह रेड लाइट वाली कार नहीं लेंगे, सुरक्षा भी नहीं लेंगे, सीएम को मिलने वाला बड़ा घर भी नहीं लेंगे, लेकिन बाद में उन्होंने अपने पीएस से बड़े घर के लिए लेटर लिखवाया. केजरीवाल ने अपने बच्चों की कसम खाई थी कि कांग्रेस और बीजेपी का सपोर्ट नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने कांग्रेस का समर्थन नहीं लिया|
Source: http://goo.gl/cwdcVh

Different Themes
Written by Lovely

Aenean quis feugiat elit. Quisque ultricies sollicitudin ante ut venenatis. Nulla dapibus placerat faucibus. Aenean quis leo non neque ultrices scelerisque. Nullam nec vulputate velit. Etiam fermentum turpis at magna tristique interdum.

0 comments

Blogger Wordpress Gadgets