जम्मू-कश्मीर में सरकार गठन का मामला उलझता ही जा रहा है। दोनों बड़ी पार्टियों के बीच अभी तक असमंजस की स्थिति बनी हुई है। इस बीच पीडीपी ने संकेत दिए हैं कि वह बीजेपी को समर्थन दे सकती है। पीडीपी ने 55 विधायकों के समर्थन का दावा तो किया, लेकिन यह 55 विधायकों भाजपा के अलावा और किन दलों के विधायक शामिल होंगे, इसका कोई समर्थन पत्र नहीं सौंपा। गौरतलब है कि इसके पहले पीडीपी ने महागठबंधन का शिगूफा भी छोड़ा था, जिसमें कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस को मिलाकर भी 55 विधायक होते हैं। साथ ही, बीजेपी-पीडीपी और सज्जाद लोन के दो विधायकों को मिलाकर भी 55 विधायक होते हैं।
वाजपेयी के कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत
राज्यपाल से मुलाकात के बाद पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती ने कहा कि राज्य में मिला खंडित जनादेश हम सभी के लिए एक अवसर है। महबूबा ने कहा कि राज्य में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शुरू किए गए कामों को आगे बढ़ाने की जरूरत है, जिन्हें यूपीए सरकार ने कुछ समय बाद ही रोक दिया था। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए भी इसे एक बड़ी जिम्मेदारी बताया। महूबबा के इन बयानों से ऐसे संकेत मिल रहे हैं कि पीडीपी बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रही है। हालांकि, महबूबा ने इस पर कोई साफ बात नहीं कही है।
बीजेपी के सपोर्ट पर बंटी है पीडीपी
राज्य में सरकार गठन को लेकर पीडीपी लगातार अपने विधायकों से बातचीत कर रही है। पीडीपी के वरिष्ठ नेता मुजफ्फर बेग जहां बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का खुलकर समर्थन कर रहे हैं, वहीं कुछ विधायक बीजेपी के साथ जाने के पीडीपी के फैसले को पॉलिटिकल सुसाइड बता रहे हैं। इस बीच सरकार बनाने को लेकर सूत्रों का कहना है कि पीडीपी सरकार बनाने का दावा फिलहाल पेश नहीं करेगी।
फिलहाल यह है स्थिति
राज्य में आए चुनाव नतीजों के बाद पीडीपी के पास 28, भाजपा के पास 25, कांग्रेस के पास 15, नेकां के पास 12 और निर्दलियों के पास 7 सीटें हैं।
ऐसे में, सरकार बनाने की स्थिति-
- पीडीपी + भाजपा+ सज्जाद लोन ( 28+25+2 = 55)
- पीडीपी + एनसी + कांग्रेस (28+15+12 =55 )
- महबूबा मुफ्ती के राज्यपाल से मिलने के बाद कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज भी राज्यपाल से मुलाकात करने पहुंचे। हालांकि, इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई, फिलहाल यह सामने नहीं आया है।
- बीजेपी 1 जनवरी, 2015 को दोपहर 2 बजे राज्यपाल से सरकार गठन के मामले में अपने प्लान के साथ मुलाकात करेगी।
ग्रैंड अलायंस पर बीजेपी ने जताई थी नाराजगी
सरकार के गठन को लेकर कांग्रेस, पीडीपी और नेकां के बीच महागठबंधन की खबरों ने बीजेपी की परेशानी बढ़ा दी है। हालांकि, अभी तक इस महागठबंधन को लेकर किसी भी पार्टी ने अपना रुख साफ नहीं किया है। बीजेपी की पेशानी पर इस हलचल से बल पड़ गए हैं। राज्य बीजेपी अध्यक्ष जुगल किशोर शर्मा ने कहा है कि पीडीपी का महागठबंधन फॉर्मूला राज्य की जनता के साथ धोखा होगा। अगर ऐसा हुआ तो यह भाजपा को मिले जनाधार और जम्मू क्षेत्र के लोगों की भावना का अपमान होगा।
Source: http://goo.gl/9zpSHf
0 comments