कहते हैं रोमांच के बिना जिंदगी में कोई मजा नहीं. शायद यही वजह है कि आमतौर पर हम सब अगर कहीं घूमने जाते हैं, तो हमेशा रोमांच तलाशते हैं. बाइकिंग, ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग और स्कूबा डाइविंग से लेकर बंजी जंपिंग, पैराग्लाइडिंग और स्कीइंग तक आपने बहुत कुछ देखा, सुना और किया भी होगा. लेकिन हम आपको झलक दिखाते हैं दुनिया के सबसे ज्यादा खतरनाक एडवेंचर स्पोर्ट्स की, जिन्हें देख आपकी रूह तक कांप जाएगी. डर सबको लगता है, गला सबका सूखता है- लेकिन ऐसे भी हैं कुछ जांबाज, जो इन एडवेंचर स्पोर्ट्स के दीवाने हैं:
बेस जंपिंग (Base Jumping)
यह खेल बंजी जंपिंग से कई गुना ज्यादा खतरनाक है. हर 2317 जंप में से एक की मौत रिकॉर्ड करने वाला यह खेल दुनिया में सबसे ज्यादा खतरनाक है. इसमें छलांग लगाने वाले किसी ऊंची बिल्डिंग, ऐन्टेना, या ब्रिज से कूदते हैं और वो भी बिना किसी रस्सी के सहारे. सुरक्षित लैंडिंग के लिए वो पैराशूट का इस्तेमाल करते हैं.
क्रीकिंग (Creeking)
यह खेल आम रिवर राफ्टिंग जैसा बिलकुल भी नहीं है. यहां नाव काफी छोटी होती है, और ऊपर से पानी का बहाव बेहद तेज. क्यूंकि यह खेल पहाड़ों और चट्टानों के बीच किया जाता है, इसलिए नाव मजबूत होनी जरूरी है और आपको तमाम सेफ्टी गियर पहनना भी जरूरी है.
Source: http://goo.gl/uv1Bg4
0 comments