ये कुछ ऐसी तस्वीरें हैं जो दुनिया भर में गरीबी और भुखमरी को दिखाती हैं। लोग कैसे दो वक्त की रोटी के लिए भी परेशान रहते हैं, तस्वीरें गवाह हैं।
इस फोटो स्टोरी का नाम है द स्टोरी ऑफ हंगर एण्ड होप। इसमें दिखाएगा गया है कि कैसे अमीर से अमीर देश और गरीब से विकासशील सभी देशों में गरीबी है। सभी तस्वीरें डेली मेल से।
आप ये जो तस्वीरें देख रहें हैं वो फिलिडेल्फिया, बंगाल और मैडागास्कर के कई इलाकों से हैं।
ये नेशनल जियोग्राफिक के मैगजीन के लिए एक फोटो सीरीज थी जिनमें कई दुनिया भी से पांच हजार से भी ज्यादा फोटो एंट्रीज आई थी।
आप देख सकते हैं कि कैसे भूख एक ऐसी चीज है जो ना देश देखती है और ना ही जाति। ना रंग और ना ही उम्र, वो तो लगती है और दुनिया में ऐसा कोई व्यक्ति नहीं जिसे परेशान ना करती हो।
भूख को मिटाने के लिए लोग सुबह से ही अपने-अपने कामों में लग जाते हैं। ताकि दो जून की रोटी के लिए वो आश्वस्त हो सकें इसलिए खूब मेहनत करते हैं। कई उसे बनाकर बेचते भी हैं।
http://goo.gl/gsnC0K
0 comments