कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता स्थित एयर इंडिया कार्यालय में शनिवार को धमकी भरा फोन कॉल आने से कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। अज्ञात नंबर से आए इस फोन कॉल में विमान उड़ाने और हाईजैक करने की धमकी दी गई। इस फोन के बाद कोलकाता एयरपोर्ट पर सुरक्षा इंतजाम कड़े कर दिए गए। इसके अलावा एयर इंडिया के विमानों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि शनिवार शाम 5.40 पर आए इस कॉल के बाद इंडियन एयरलाइंस के अधिकारियों ने इस संबंध में कोलकाता के बहुबाजार पुलिस थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है। कोलकाता के पुलिस आयुक्त सुरजीत सिंह पुरकायस्थ ने बताया कि इस तरह के धमकी भरे फोन आना सामान्य बात है, फिर भी पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि खतरे की कोई बात नहीं है। धमकी भरे फोन के बाद खुफिया एजेंसी ने एयर इंडिया की दिल्ली-काबुल उड़ान को अलर्ट भी भेजा है।
Source: http://goo.gl/Cgfulk
0 comments