अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सिक्योरिटी के लिए सीआईए, सीक्रेट सर्विस के एजेंटों के अलावा अमेरिका से उनके डॉग ऑफिसर भी दिल्ली में सक्रिय हो चुके हैं. जी हां हम उन कु्त्तों की बात कर रहे हैं जो पूरी तरह से ट्रेन्ड हैं और किसी भी आदमी को पकड़ने का माद्दा रखते हैं. उनके सूंघने की ताकत भी अद्भुत है और धरती में छुपे गोला-बारूद की महक भी वो पकड़ लेते हैं.
ये प्रशिक्षित कुत्ते दरअसल अमेरिकी सीक्रेट सर्विस K-9 स्कॉवड के हैं. इनमे से एक कुत्ता ओसामा बिन लादेन को मारने के ऑपरेशन में भी शामिल था. ये 20 की तादाद में आए हैं और ये बेल्जियन मालिनॉइस प्रजाति के हैं. बेल्जियन मालिनॉइस कुत्ते जर्मन शेफर्ड की ही तरह होते हैं. ये बड़े तेज-तर्रार कुत्ते हैं और इसकी ट्रेनिंग पर लाखों डॉलर खर्च हो चुके हैं. एक-एक कुत्ते की कीमत लाखों में है और उनके साथ कई-कई सुरक्षाकर्मी लगे हुए हैं.
इन कुत्तों के पहचानने की शक्ति भी गजब की है. हाल ही में जब एक व्यक्ति वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में घुस आया था तो 'जॉर्डन' और 'हरिकेन' नाम के कुत्तों ने उसे धर दबोचा. ये दोनों ही ओबामा के पसंदीदा कु्त्ते हैं और उनकी हिफाजत करते रहते हैं. दो और डॉग ऑफिसर 'रॉक' और 'फ्रेडरिक' भी आ रहे हैं. इन कुत्तों की ड्यूटी राजपथ और मौर्या होटल में लगाई गई है. इनकी नाक इतनी तेज है कि ये एक ग्राम बारूद को भी सूंघ सकते हैं.
ये कुत्ते 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक की रफ्तार से दौड़ सकते हैं और शिकार को बुरी तरह नोच लेते हैं. इनसे बचना नामुमकिन है. ये कुत्ते होटलों में महंगे कमरों में रहते हैं. इनका खाना-पीना बिलकुल अलग होता है और ये जनता से दूर रखे जाते हैं. इनके पास जाना भी खतरे से खाली नहीं है.
इन कुत्तों को मोटी तन्खवाह मिलती है और इन्हें इनके जूनियर पुलिस वाले सलामी देते हैं. ये चुपचाप रहते हैं और अपने काम पर ध्यान रखते हैं|
Source: http://goo.gl/7w07MG
0 comments