दुबई. पाकिस्तानी एक्ट्रेस वीना मलिक एक बार फिर से अपने बेटे और पति के साथ घूमती हुई स्पॉट की गई हैं। इस बार वो परिवार के साथ दुबई में हैं। इस दौरान वीना के पति असद बशीर और उनका बेटा स्कीइंग करते भी नजर आए।
गौरतलब है कि वीना मलिक ने इंडियन टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से सुर्खियां बटोरी थी। इसके बाद वो कुछ फिल्मों में भी नजर आईं। 2013 में उन्होंने असद बशीर से शादी की थी। उनके बेटे का नाम अबराम है।
कुछ समय पहले वीना 26 साल की सजा सुनाए जाने को लेकर भी सुर्खियों में थीं।
Source: http://goo.gl/wIoKoK
.png)
By
3:51 AM






.jpg)





0 comments