अगर आप भी कहीं काम करते हैं तो आपकी सैलरी से पीएफ का पैसा कटता होगा, लेकिन क्या ये पैसा आपके अकाउंट में जमा होता है? सिर्फ कुछ स्टेप्स को ध्यान में रखकर आप अपना पीएफ बैलेंस जान सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले ईपीएफइंडिया की वेबसाइट http://www.epfindia.gov.in पर जाएं।
लिंक पर क्लिक करने बाद खुले पेज पर पीएफ के बारे में कुछ बातें होती हैं। पेज के अन्त में एक लिंक दिया गया होता है, उस पर क्लिक करें।
अगले पेज पर पीएफ ऑफिस स्टेट चुनें, जहां आपका पीएफ अकाउंट खुला है। यदि आपको नहीं पता है कि अकाउंट कहां खुला है तो अपनी कंपनी के एचआर से इसके बारे में पता कर सकते हैं।
अगले स्टेप में आपको अपने पीएफ ऑफिस स्टेट की सिटी को चुनना होता है।
इसके बाद एक ऑनलाइन फॉर्म भरना होता है। पीएफ नंबर के कॉलम में इस्टेबलिशमेंट कोड, एक्सटेंशन और अकाउंट नंबर डालना होता है। एक्सटेंशन नंबर की जगह को खाली भी छोड़ा जा सकता है।
इसके बाद आप जैसे ही सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे, आपके पास पीएफ बैलेंस की जानकारी एसएमएस से भेज दी जाएगी।
पीएफ कोड में राज्य का नाम (एब्रिवेशन), इस्टेबलिशमेंट कोड और पीएफ अकाउंट नंबर होता है। यह सभी तस्वीर में दिखाए गए क्रम में लिखे होते हैं।
इसके बाद खुलने वाले पेज पर उस एरिया का पिनकोड डालें, जहां पर आपका पीएफ एकाउंट मेंटेन किया जाता है। इसके बाद सर्च पर क्लिक करें। आपके सामने एक लिस्ट खुल जाएगी, जिसमें अपनी कंपनी का नाम ढूंढ़ कर इस्टेबलिशमेंट कोड देख लें।
Source: http://goo.gl/G7lH7L
0 comments